दक्षिण कोसल का इतिहास, संस्कृति, सभ्यता एवं समाज विषयक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन 5 एवं 6 नवम्बर 2019 को गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सेंटर फ़ॉर स्टडीज ऑन हॉलेस्टिक डेवलपमेंट, रायपुर एवं गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है।
इस संगोष्ठी में मुख्य विषय के अतिरिक्त अन्य सहायक विषयों पर भी शोध पत्र आमंत्रित किए गये हैं, जिन्हें विश्व विद्यालय की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। संगोष्ठी में देश के निष्णांत विद्वानों के व्याख्यान होंगे तथा शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का पठन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लागिन कर सकते हैं। ब्रोशर के लिए यहाँ क्लिक करें।