Home / सप्ताह की कविता / मुख से राम तू बोल के देख

मुख से राम तू बोल के देख

भीतर अपने टटोल के देख।
मुख से राम तू बोल के देख।

स्पष्ट नजर आयेगी दुनिया,
अंतस द्वार तू खोल के देख।

राम नाम का ले हाथ तराजू,
खुद को ही तू तोल के देख।

है कीमत तेरा कितना प्यारे,
जा बाजार तू मोल के देख।

कितना मीठा कड़ुवा है तू,
ले पानी खुद घोल के देख।

बीच मोह यहाँ फंसा कौन है,
लगा के झोली झोल के देख।

डगमग दुनिया डोल रही है,
“दीप” जरा तू डोल के देख।

सप्ताह के कवि

कुलदीप सिन्हा “दीप”
कुकरेल सलोनी ( धमतरी )

About hukum

Check Also

कैसा कलयुग आया

भिखारी छंद में एक भिखारी की याचना कैसा कलयुग आया, घड़ा पाप का भरता। धर्म …

One comment

  1. गिरीश बिल्लोरे

    भैया बहुत-बहुत बधाई